चायनीज टेक कंपनी रियलमी बजट सेगमेंट में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही है। कंपनी कल यानी 24 अप्रैल को दो स्मार्टफोन ‘रियलमी नारजो 70 5G और रियलमी नारजो 70x 5G‘ को भारतीय बाजार में उतारने तैयारी कर चुकी है
कंपनी का यह मानना है कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर के साथ यह सेगमेंट का फास्टेस्ट फोन है। स्मार्टफोन में 64MP का मेन कैमरा, 6.72 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है।
45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी
रियलमी ने अपने X हैंडल और ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लॉन्चिंग की जानकारी पहले ही दे चुकी है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
रियलमी नारजो 70 और 70x में केवल स्टोरेज का अंतर
रियलमी ने लॉन्च डेट और बैटरी-चार्जिंग के अलावा अन्य कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी के दोनों अपकमिंग फोन्स के फीचर मे केवल स्टोरेज और कलर ऑप्शन का अंतर हो सकता है। जिसे रियलमी ₹12,000 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। उन्हीं के आधार पर हम आपको इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं…
रियलमी नारजो 70x 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस (फीचर )
Table of Contents
- डिस्प्ले : रियलमी के इस डिवाइस में 120Hz फीचर रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स और रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल हो सकता है।
- कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर के लिए नारजो 70x 5G स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 64MP का कैमरा जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 13MP का कैमरा कंपनी दे सकती है।
- प्रोसेसर: स्मार्टफोन में एंड्रॉयड फीचर 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिल सकता है।
- बैटरी : रियलमी ने कंफर्म किया है कि नारजो 70x 5G में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
- रैम और स्टोरेज: कंपनी ने इस सीरीज के पिछले वैरिएंट को देख कर इस स्मार्टफोन में 4GB+128GB और 6GB+128GB का स्टोरेज ऑप्शन दे सकती है।
realme narzo 70x full Specifications
OS | Android 14 |
Display | 6.72 Inches FHD |
Resolution | 2400 x 1080 pixels |
Refresh Rate | 120HZ |
Rear Camera | 64MP+2MP |
Front Camera | 13MP |
Processor | MidiaTek Dimensity 7050 |
Ram And Storage | 4GB+128GB 6GB+128GB |
Battery And Charging | 5000mAh; 45W |
Over view:
- फोन कल लॉन्च हो रहा है फोन लॉन्च (24 अप्रैल)होने के बाद ही सब कुछ पता चल पायेगा ।
- आज कल 12 से 15 कि रेंज मे कैमरा कि बात करे तो कैमरा तो भर -भर के दिया जा रहा है कहा लगाना है सोचना पड़ता होगा कंपनी को कितना लगाए और कहा लगाए तो इसका कुछ खास तो बनता नहीं ।
- अब रही बात गेमिंग कि और परफॉरमेंस कि तो ये सब अच्छा होना चाहिये ।
- फीचर अच्छा होना चाहिए ।